An Unit of Samridh Bharat Education & Vocation Services

Study Material

किताब पढ़ने के फायदे
बात करने की कला विकसित होती है
​एकाग्रता बढ़ती है
​दिमाग सक्रिय होता है
​तनाव कम होता है
​ज्ञान बढ़ता है
​कल्पनाशीलता बढ़ती है
​याददाश्त बढती है
​अच्छी नींद आती है
​अकेलापन दूर होता है

जीवन में किताब का महत्त्व
जीवन में आज ही किताबें पढ़ने की आदत डालें, अगर आप 1 हफ्ते में 1 किताब पढ़कर खत्म कर देंगे, तो 1 साल में 48 किताबें आपने पढ ली होगी।
अगर आप को 1 किताब से 48 नई चीजें सीखने को मिलीं, तो 48 किताबों से आपको 2304 नई चीजों का ज्ञान मिलेगा।
यानी आप 1 साल में 2304 नई चीजें सीखेंगे और ये आपके जीवन में अलादीन के चिराग की तरह काम करेंगी।
इन किताब को पढ़ न केवल आप सफलता की राह पर चलना शुरू कर देंगे, बल्कि इस दुनिया के लिए एक क्रांतिकारी और सफल व्यक्ति साबित होंगे। आशा करते हैं की हमारे द्वारा आपके समक्ष लायी गयी यह किताब आपके जीवन को सकारात्मक रूप से बदलेगी।
Call Us
Whatsapp